चलो हम भूला देंगे तुम्हारे सितम
अब कभी नही चाहेंगे तुमको सनम
सोचा जो तुम न थे
तुमने तो अपना रूप दिखा दिया
हमको जीवन का मतलब सिखा दिया
अब तुम्हारा मेरी ज़िन्दगी में कोई अक्स नही
न हो साथ तो कोई गम नही
तुमको लेकर हम परेशान ना होंगे हम
तुम उस रास्ते तो उस रास्ते ना जायेंगे हम
कहते की इतना मत तंग करो की डोर टूट जाए
वोह डोर अब टूट गई है।
No comments:
Post a Comment