अपना ग़म दिल में छुपा लिया तो दुनिया ने सोचा खुश हैं हम
सांसों की माला को पिरोया तो दुनिया कहती है जिंदादिल है हम,
वक्त ने थमा है हमे तो दुनिया समझी कि बड़े सधे है हम,
अपनों ने ठेस दी तो ग़म नही किया तो दुनिया ने जाना कि बड़े दिलवाले है हम,
वक़्त के थपेड़ों ने हिम्मत दी तो दुनिया ने सोचा कि साहसी है हम,
मुंह कर पट्टी बांध ली हमने तो दुनिया कहती कि बड़े शांत है हम ,
अपने स्वार्थवश कुछ अच्छा किया तो दुनिया समझी कि त्यागी है हम,
थोड़ी सी ऊंचाई पा गये किस्मत से तो दुनिया ने कहा बड़े मेहनती है हम,
जीवन और पवित्रता का मिलन हुआ तो दुनिया कहती है कि योगी है हम,
एक दिन जब सारे मुखौटे उतारे तो दुनिया कहती है पागल है हम......