दर्द का रास्ता छोड़ कर मंजिलों से हमने कहा थोडा दूर चली जाये, रास्ता कम लगता है हमारे पैरों को चलने के लिए...

Monday, September 20, 2010

ऐसी वाणी बोलिए मन का आपा खोये.......


अति का भला न बोलना, अति की भली न चूप।
अति का भला न बरसना, अति का भली न धूप॥


कबीर जी ने कहा है कि कभी ज्यादा बोलना नही चाहिए । हम बिना सोचे समझे,जाने बूझे कुछ भी बोलते रहते है जो बिलकुल सही नही है। ऐसी वाणी में तेज़ नही होता है । आपकी वाणी सत्य, मधुर ,और हितकारी हो जो ज्ञान के मधुर शब्दों से युक्त हो। जहाँ जिस विषय का ज्ञान न हो वहां पर कदापि नही बोलना चाहिए। ऐसे समय पर दूसरों को सुनना ज्यादा लाभदायक होता है।
कहते भी है कि अच्छा वक्ता होने के लिए अच्छा श्रोता हो ज़रूरी है। सामने वाले की बात पूरी होने से पहले नही बोलना चाहिए। जब आपके गुरु जन बोल रहे हो तो आपको चाहिए कि आप अपना दिमाग को पूरी तरह से खाली कर ले, क्योकि खाली पात्र में ही कुछ रखा जा सकता है। उस समय तर्क वितर्क नही करना चाहिए।
जब आपके माँ पिताजी कुछ कह रहे हो तो सहज ही स्वीकार कर लेना चाहिए। क्योंकि उनकी वाणी आपके लिए अमृत समान होती है। बिना सोच समझे उनके बताये रास्ते पर चलना चाहिए।
अच्छा अब आप सोच रहे होंगे कि क्यों तुम इतनी देर से बोल रही ?
हम जानते है कि ये सब कुछ आप जानते है । हमे पता है कि आप बहुत कुछ अमल भी करते है ।

हम आपसे एक बात पूछते है कि ईश्वर तो कभी हमसे संवाद नही करते ,कभी नही बोलते परन्तु हम उसको ही सर्वशक्तिमान मानते है उनसे डरते भी है !

एक बात हमने ज़रूर महसूस की है कि शब्दों में बड़ी शक्ति होती है। दिल से कही हुई हर बात सच हो जाती है। प्राचीन काल में ऋषि, योगी जन वाणी से श्राप देते थे और मनुष्य को उसको भोगना पड़ता था। आज भी ऐसा होता है पर ज्यादा बोलने के कारन लोगो की वाणी ने अपना तप ,ओजस्विता खो दिया है। इसीलिए हमेशा सोच समझकर बोलना ही उचित है।

अब हम आपको एक बात बताये कि हमारे घर पे जो भैय्या भोजन बनाते है उनका नाम है जोशी भैय्या।हमने कई बार उनको कहते सुना है कि हमने खाना उबाल दिया है जिसको हो वो खाए। अब उनके कहे अनुसार खाने का क्या स्वाद होता होगा वो आप खुद ही जान गए होंगे!

आज लोगो में वैचारिक दोषों के साथ वाणी दोष तो चरम पर है। कुछ भी किसी के लिए बोल दिया जाता है। किसी के स्वर्ग सिधारने पर लोग कहते है कि फलाने टपक गए है। और बात बात पर ने जाने कितनी गाली देते है और कहते है कि ये तो आज का टशन है।

ज्यादा बोलना और सोचना दोनों ही ठीक नही है।
मौन रहिये सारी समस्या का हल खुद ही निकल आएगा।

जैसे पेड़ में लगे फल अगर सहज पके तो ज्यादा स्वादिष्ट और मीठे होते है वैसे ही काल ,पात्र और स्थान देख कर बात करनी चाहिए।
बोलना ही नही मौन उससे भी शक्तिशाली है।

Monday, September 13, 2010


आज कल ज़िन्दगी ने नया रुख लिया है। जैसे मेरी आत्मा को किसी चीज़ की तलाश है जो मेरे मन को शांति दे सके। आजकल लगता है ईश्वर, प्रभु ,परमेश्वर,मंत्र सब को जानना चाहते है। आध्यात्मिक मनन और चिंतन में ही सुख मिलता है। ज़िन्दगी के इस मोड़ पर शायद हम बहुत अकेले है तभी भगवान पाना चाहते है और उस परमेश्वर की सर्वस्त्र उपस्तिथि को महसूस करना चाहते है। कभी किसी ज़माने में हम पूरे समय MTV देखते थे। पर अब तो हमसे वो चैनल बर्दास्त ही नही होता। किसी तरह से दुनिया से अलग रहना चाहते है।
जब हम जन्म लेते है तो माँ-बाप के साये में पलते है पर शादी एक बड़ी घटना है जो ज़िन्दगी को नया पाठ पढाती है। इंसान कितना अकेला है ये शादी के बाद ही पता चलता है। हम कोई अपनी वेदना नही बता रहे है बल्कि एक सच्चाई बता रहे है जो हर स्त्री पुरुष शादी के बाद अनुभव करते है ।शादी कोई बुरा संस्कार नही है। यह तो एक संस्था है जो अपना उद्देश भूल चुकी है। ज़िन्दगी का हर रिश्ता समय के साथ बदला है तो यह संस्था क्योंकि अछूती रहे। इसमें कोई बुराई नही है पर अब ये अपनी वास्तविक आस्था खो कर सिर्फ एक मजबूरी और बंधन बन गयी है। आदमी जब चाहे तो स्त्री को छोड़ दे , मानसिक और शारीरिक पीड़ा दे। खैर सबके साथ ऐसा नही होता या आजकल लोगो को समझौते की आदत हो गयी है। सोचते है कि इंसान को हर चीज़ तो नही मिलती ।अच्छी बात है।

यही ज़िन्दगी का अहम् पड़ाव है जब हम ईश्वर से साक्षात्कार कर सकते है। अपनी ज़िन्दगी को बदल सकते है । यही समय है जब हम मानव से महामानव बन सकते है। महामानव बनने का अधिकार सिर्फ पुरुषों को नही मिला है। हम यहाँ पर नारीवादी धारणा जैसी बात नही कर रहे है। हम तो बस अपनी वैचारिक उन्नति की बात कर रहे है जिसमे स्त्री पता नही क्यों पीछे रह जाती है। घर परिवार में इतना व्यस्त रहती है कि अपनी आत्मिकशक्ति ,विश्वास , मनोभावों और अंतरात्मा को विकसित नही कर पाती।
जहाँ बात स्त्री की आती है वहां करुना स्वयं ही आ जाती है। प्रेम, दया, सेवा, कर्तव्यनिष्ठा, उदारता और ममता की प्रतिमूर्ति नारी है। पीर तो तब होती है जब स्त्री को सारी बुराइयों की जड़ माना जाता है। शायद कही कोई बहुत बड़ी भूल हम कर रहे है।
जब आप से आपके पति या पत्नी नाराज़ हो जाते है तो आप सोचते है कि क्या बात है जो ये हमसे नही बोल रहे है पर क्या कभी सोचा है कि ये आंगन में लगे पेड़ हमसे बात क्यों नही करते।

जब छोटे बच्चे कि हर बात माँ बिना बताये जान लेती है तो किसी बेजुबान को क्यों नही समझ पाती है।

ये सब हमारी अध्यात्मिक वैचारिक कमी के कारण होता है । अपने सुख साधन में इतने मशगूल रहते है कि तमाम ईश्वरीय चीज़ों को नज़रअंदाज़ करते जा रहे है ।



Thursday, September 2, 2010

खुद को क्यों नही जानते?


हम सबको जानते है पर खुद को नही
अपने लिए हमेशा अन्जान बने रहते है
हम क्या चाहते है ,क्या करना है ?
क्या ज़िन्दगी में पाना चाहते है ?
सच में कुछ भी नही जानते
बस दूसरों के लिए त्याग करना चाहते है,
सबको खुश करने के लिए खुद मारना चाहते है ,
क्या मिलेगा तुमको सब कुछ करके?
जाग जाओ अब मन की ऑंखें खोलो
तुम जी नही पाओगे जब तक खुद को नही जानोगे ,
अपने आपको स्वीकार करो,(accept yourself)
तभी दूसरों को अपना पाओगे
खुद को हर ग़लती के लिए माफ़ करना सीखो,(forgive yourself)
तभी दुनिया को एक सूत्र में बांध पाओगे ,
स्वयं से प्यार करो,(love yourself unconditionally)
तब जाकर दूसरों को प्रेम कर पाओगे.......